पुलिस सेवा में रहते हुए स्व बलराम ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की जगाई अलख

Spread the love

पुलिस सेवा में रहते हुए स्व बलराम ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की जगाई अलख

105वी जयंती पर याद किए गए स्व बलराम सिंह





बलिया। स्वर्गीय बलराम सिंह स्मारक महाविद्यालय में बुधवार को विद्यालय के प्रेरणा स्रोत रहे सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक स्वर्गीय बलराम सिंह की 105वीं जयंती सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ सत्येंद्र मिश्र प्रवक्ता अमर नाथ मिश्र पीजी कॉलेज दूबेछपरा ने श्री सिंह के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।





इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि श्री सिंह का जीवन पुलिस सेवा में रहते हुए भी ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक शिक्षा का प्रचार प्रसार करना था। उनके मन में हमेशा यह ललक रहती थी। वे इस बात को अपने दोनों बेटों सेवानिवृत्त आईजी रामेंद्र विक्रम सिंह उत्तर प्रदेश सरकार व सेवानिवृत्त जॉइंट सेक्रेटरी भारत सरकार अरविंद विक्रम सिंह से किया करते थे। अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए दोनों बेटों ने बखूबी काम किया और गांव से लेकर शहर तक आधे दर्जन से अधिक विद्यालय का नीव रखा जो आज शिक्षा के क्षेत्र में अलग-अलग अलख जगा रहे हैं। उनमें से एक विद्यालय स्वर्गीय बलराम सिंह स्मारक दिघार भी शामिल है जो उनके सपने को पंख दे रहे हैं।






प्रोफेसर रवि वर्मा ने कहा कि ऐसे महापुरुषों के आदर्शों पर चलना है उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इस मौके पर विद्यालय के प्रांगण में खेलकूद का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर विद्यालय परिवार द्वारा आलाव भी जलवाया गया। इस मौके पर सुरेंद्रनाथ पांडेय, परमात्मा पांडेय, सुरेश मिश्रा, संजय कुमार, लक्ष्मण सिंह, बृजमोहन प्रसाद, छोटक पासवान समेत ही सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *