फाइनल मैच में बड़सरी टीम 43 रन से रही विजयी

Spread the love

फाइनल मैच में बड़सरी टीम 43 रन से रही विजयी

बजरंगबली क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

Slide :

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

बलिया। फेफना क्षेत्र के पियरिया गांव में चल रहे जय बजरंगबली क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बड़सरी व भरखरा के बीच खेला गया। जिसमें बड़सरी की टीम 43 रन से विजयी रही। इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि फेफना विधान सभा के विधायक संग्राम सिंह यादव ने फीता काट व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का आगाज किया।








इसके बाद बड़सरी के कप्तान ने टास जीतकर कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बड़सरी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पिछा करते हुए भरखरा की टीम ने 89 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रकार बड़सरी की टीम 43 रन से विजयी रही। मैन ऑफ द मैच नवीन तेन्दुलकर तथा मैन ऑफ द सिरिज तुफानी रहे। एम्पायर की भूमिका में राजन ठाकुर व अमरनाथ रहे। जबकि स्कोरर तारिक जमाल व कमेंटेटर गोलू नगपुरा रहे। आयोजन कर्ता अरुण सर ने सबके प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *