पुलिस लाइन बलिया में मनाई गई पूर्व पीएम व भारतरत्न स्व अटल की जयंती

Spread the love

पुलिस लाइन बलिया में मनाई गई पूर्व पीएम व भारतरत्न स्व अटल की जयंती

पूर्व प्रधानमंत्री हम सभी के लिए प्रेरणाश्रोत: एसपी

बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री व भारतरत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती बुधवार को पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द में मनाई गई। इस दौरान उनके तैल चित्र पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने माल्यार्पण कर सलामी दी। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं दक्षिणी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण नमन किया गया। इसके साथ ही जनपद के समस्त थाना/चौकी तथा पुलिस कार्यालयों में भी पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाई गयी।



इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण को देश की एकता की रक्षा करने और देश को मजबूत बनाने के कार्य में तन, मन से योगदान करने व सदैव अहिंसा का पालन करते हुए समस्त विवादों को शांतिपूर्वक और संवैधानिक उपायों द्वारा हल करने की शपथ दिलायी गयी। कहाकि पूर्व प्रधानमंत्री हम सभी के लिए प्रेरणाश्रोत है। जिनके बताए गके रास्तों व विचारों का अनुश्रवण कर हम सभी सही एवं कर्तव्य पथ पर चलकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव सहित पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *