
भारतरत्न व पूर्व पीएम को चिकित्सकों ने पुष्प अर्पित कर किया नमन
बलिया। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारतरत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस को जिला अस्पताल स्थित सीएमएस कक्ष में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी डॉक्टरों ने पूर्व पीएम के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर केक काटा और जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में दूध, फल, ब्रेड वितरित किया गया। इसके बाद वक्ताओं ने पूर्व पीएम के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर सीएमएस डॉ सुजीत कुमार यादव ने कहाकि भारतरत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की आज 100वीं जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। ततपश्चात सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों ने अटल जी के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर डॉ मनोज कुमार, डॉ आरके झा, डॉ पंकज झा, डॉ रितेश सोनी, डॉ दीपक गुप्ता, डॉ एसन यादव, डॉ आरडी राम, डॉ मुख्तार, डॉ अनुराग सिंह, डॉ विनेश कुमार, डॉ अविनाश उपाध्याय, डॉ आकाश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
