एसिड मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
तीसरा आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में सोमवार को युवक पर एसिड हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। जबकि एक आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से कोशो दूर है।
मुखबीर की सूचना पर बैरिया पुलिस ने आरोपी अजीत सोनी पुत्र ललन सोनी व सूरज सोनी पुत्र रामजी सोनी को सुरेमनपुर स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। आपको बता दे कि तीन लोगों के खिलाफ बैरिया थाने में धारा 326 ए, 504, 506, 323, 452 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वही तीसरे आरोपी विनोद सोनी की तलाश जारी है। इस बाबत एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि अजीत सोनी का अपराधिक पृष्ठभूमि रहा है। पहले भी वह धारा 302 सहित कई मामलों में आरोपी है। सभी मामले न्यायालय के विचाराधीन है।