बलिया IGRS ने चौथी बार प्रदेश में प्रथम स्थान पर कब्जा रखा बरकरार

Spread the love

बलिया IGRS ने चौथी बार प्रदेश में प्रथम स्थान पर कब्जा रखा बरकरार

नवम्बर माह में भी IGRS ने प्रथम स्थान पर लहराया परचम

शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित गुणवत्तापरक पूर्वक किया निस्तारण

Slide :

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही “समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली” (IGRS) के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों मे प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के कम में IGRS सेल बलिया द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर IGRS पोर्टल से प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों का निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समयावधि में निस्तारण कराया गया एवं तत्परता पूर्वक आख्या अपलोड की गई। जिसके फलस्वरूप विगत माह नवम्बर-2024 में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर चौथी बार स्थान कब्जा जमाए रखा।







विगत नवम्बर माह में जनपद में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) के माध्यम से आमजन से प्राप्त कुल 1854 शिकायतों का आईजीआरएस टीम द्वारा जनपद के समस्त थानों से समन्वय स्थापित कर शिकायतों में आवश्यक कार्यवाही करवाते हुए 100 ​फीसदी गुणवत्तापूर्ण सफलतापूर्वक निस्तारण कराया गया। इस प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद बलिया को 115 अंकों में से 115 अंक के साथ प्रदेश में प्रथम रैंक प्रदान की गई। इस पर
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने आईजीआरएस टीम को बधाई देते हुए पूरी टीम को नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व गुड इंट्री से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *