
ब्रेकिंग न्यूज
ससुराल आए युवक का कुएं में उतराया मिला शव
बलिया जिले के करनई गांव का है मामला
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव स्थित राजभर टोली में ससुराल आए युवक का शव सोमवार को उतराया मिला। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पहुंच गई और शव को बाहर निकाला। इसके बाद शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त सुखपुरा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर धरहरा निवासी रमेश राजभर 38 वर्ष पुत्र गतिलाल राजभर के रूप में की गई। सुखपुरा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर धरहरा निवासी रमेश राजभर 38 वर्ष पुत्र गतिलाल राजभर रविवार को अपने ससुराल करनई गया हुआ था। जहां बगल स्थित कुएं पर बैठा हुआ था जो बातचीत करने के दौरान असंतुलित होकर कुएं में गिर गया। जब देर रात तक घर नहीं पहुँचा तो परिजनों ने छानबीन किया। लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। सोमवार की सुबह उसका शव उतराया हुआ मिला