
बलिया में बालक के साथ कुकर्म, मुकदमा दर्ज
बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां बैरिया थाना क्षेत्र के गांव की महिला ने बुधवार को थाने पहुँच कर प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उसने अपने छह वर्षीय नाती के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है। घटना करीब पांच की बताई जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। वही अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर तिवारी ने बताया कि पीड़ित के दादी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।