संगोष्ठी व कार्यशाला में शिक्षकों व प्रधानों का दिए गए टिप्स

Spread the love

संगोष्ठी व कार्यशाला में शिक्षकों व प्रधानों का दिए गए टिप्स

बड़ागांव के प्रधान को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित

बलिया। बृहस्पतिवार को बीआरसी मनियर परिसर में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान, स्थानीय पदाधिकारी व निकाय के सदस्यों को नई शिक्षा निति के तहत विस्तार रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बांसडीह विधायक केतकी सिंह के प्रतिनिधि विश्राम सिंह एवं विशिष्ट अतिथि शालिनी श्रीवास्तव सीडीपीओ मनियर ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय चकछित्तू के शिक्षक विनोद यादव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वहीं कंपोजिट विद्यालय मनियर की एक छात्रा ने एक बेटी की पीड़ा को व्यक्त करते हुए दर्द भरी गीत प्रस्तुत की। संगोष्ठी में दुर्गीपुर के प्रधान राजेश सिंह ने प्रधानों से अपील किया कि सरकार के 19 पैरामीटर जो है उसे पूरा करने में प्रधानगण सहयोग प्रदान करें। कायाकल्प से संबंधित ब्लॉक में सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधान संजय राजभर ग्राम पंचायत बड़ागांव को खंड शिक्षाधिकारी एवं मुख्य अतिथि के द्वारा अंगवस्त्र देखकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह ने विद्यालय में शौचालय, दिव्यांग शौचालय, टाइल्स इत्यादि कार्य कराकर विद्यालय को सुसज्जित करने की अपील की। इस मौके पर कन्हैया सिंह प्रधान आफताब आलम, सतेन्द्र कुमार पाठक, अजय कुमार सिंह, सतीश चंद्र वर्मा, विद्यासागर मिश्रा, सुनील कुमार शर्मा, एनुअल हक, नियाज अहमद एवं अध्यापक सुधीर कुमार आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *