बलिया में ट्रेन से गिरकर दो महिलाओं की हुई मौत, एक चुटहिल
सहतवार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ते वक्त हुआ हादसा
ट्रेन पकड़ पर कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने आ रही थी बलिया
Slide :
बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए जा रही तीन महिलाएं ट्रेन पर चढ़ते वक्त गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। आस-पास के लोगों द्वारा आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को सीएचसी बांसडीह पहुंचाया, जहां से चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जबकि लालमुनि देवी (58) पत्नी स्व.शत्रुध्न निवासी सहतवार चुटहिल हो गई।
बता दे कि सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा के डेरा निवासिनी सुमन राजभर(45) पत्नी लक्ष्मण राजभर दादा के डेरा तथा बासडीह के हथौंज निवासी ममता देवी (35) पत्नी गुड्डू राजभर अन्य महिलाओं के साथ कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए जा रही थी। मृतक सुमन के पति लक्ष्मण राजभर ने बताया कि सभी महिलाएं ट्रेन पकड़ने के लिए सहतवार रेलवे स्टेशन पटरी के किनारे होकर जा रही थी। बताया जा रहा कि स्टेशन के समीप पहुंचते ही ट्रेन आ गयी। महिलाएं ट्रेन के अंतिम डिब्बे में चढ़ने लगी। इसी बीच तीन महिलाएं अत्यधिक भीड़ होने के कारण असंतुलित होकर गिर गई। जिसमें सुमन तथा ममता के सिर में गंभीर चोटे आई। जबकि लालमुनि चुटहिल हो गई। आनन- फानन में सुमन व ममता को सीएचसी बांसडीह पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुमन और ममता को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ममता अपने ससुराल से अपने मायका सहतवार आई हुई थी।