बलिया में सक्रिय चिट फंड कंपनी LUCC का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
ललितपुर में कंपनी के सीएमडी समेत कईयों पर हो चुका है मुकदमा, ईडी ने भी शुरू की जांच
उत्तराखंड व मध्य प्रदेश में भी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई
Slide :
बलिया। चिट फंड कंपनी एलयूसीसी अब भी जनपद में सक्रिय है। जबकि प्रदेश के ललितपुर में कंपनी के सीएमडी समेत कईयों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज हो चुका है और कई गिरफ्तार हो चुके हैं। इतना ही नहीं उत्तराखंड व एमपी में भी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। यह कंपनी ईडी के रडार भी आ चुकी है। लेकिन बलिया में यह कंपनी सक्रिय है और इनके एजेंट लोगों से पैसा भी जमा करा रहे हैं। बुधवार को इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
बता दें कि ललितपुर में नागरिकों को कम समय में धन दोगुना करने का सब्जबाग दिखाकर करोड़ों की ठगी करने वाली चिटफण्ड कंपनी एलयूसीसी के सीएमडी समीर अग्रवाल समेत कईयों पर मुकदमा दर्ज है। मुहल्ला बड़ापुरा निवासी महेश प्रसाद राठौर पुत्र स्वर्गीय कपूर चंद ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को दी तहरीर में बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व कम्पनी के कुछ लोग घर आये और पत्नी से कहा कि द लॉनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एण्ड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसायटी एक पंजीकृत सोसायटी है, जिसमें कम समय में रुपया दुगना होता है और समय से वापस हो जाता है। इसमें निवेश की गई धनराशि पूरी तरह सुरक्षित है, उसने तहकीकात किए बगैर एलयूसीसी में रुपये निवेश करने से मना कर दिया। बताया कि 15 दिन बाद वही लोग फिर आये और कहने लगे कि एलयूसीसी के सीएमडी व अन्य सदस्य इस सोसायटी में निवेश धन को तेल कारोबार दुबई, गोल्ड माइन्स, रियल स्टेट तथा कोल कारोबार में लगाकर सुरक्षित करते हैं। इन लोगों ने कई सेमिनार आदि की क्लिप दिखाई। इनकी बातों में आकर उसकी पत्नी ने
लाखों की आरडी खोली। अब तक 3 लाख 54 हजार रुपये जमा किये, दूसरी आईडी दो लाख, दो हजार रुपये तथा तीसरी आरडी दो लाख 40 हजार रुपये कम्पनी के एक प्रतिनिधि ने लिये और अब तक पासबुक अपने पास रखे हुए हैं। तहरीर में कहा गया कि उसने पत्नी की पासबुक देखी तो यह सरिता जैन के नाम से खोली गई है। 18 अगस्त 2024 को कम्पनी के प्रतिनिधि से निवेश की गई धनराशि वापस करने का आग्रह किया तो उन्होंने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए रुपये देने से इंकार कर दिया। इस तरह आरोपियों ने गिरोह बनाकर साजिश के तहत यह घटना की है। तहरीर में कहा गया कि यह एलयूसीसी अब तक काफी लोगों का धन हड़प कर चुकी है। इन लोगों ने मोहल्ला आजादपुरा में दो मकान, सरदारपुरा में मकान, भोपाल में बेशकीमती स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट आदि में धन का निवेश किया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कम्पनी के सीएमडी समीर अग्रवाल समेत कईयों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 111, 318, 338, 336(3), 340 (2), 61(2), 352, 351(3) में मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले की जांच ईडी ने भी शुरू कर दी है। उधर,एलयूसीसी के खिलाफ मध्य प्रदेश व उत्तराखंड में लगातार कार्रवाई हो रही है। इस बाबत शहर कोतवाल योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।