डीएम-एसपी ने लिया स्नान घाट का लिया जायजा

Spread the love

डीएम-एसपी ने लिया स्नान घाट का लिया जायजा

सुरक्षित शिवरामपुर घाट पर ही श्रद्धालु करें स्नान

डीएम व एसपी ने मातहतों को दिए अलर्ट रहने का निर्देश

श्रद्घालुओं को श्रद्धापूर्वक स्नान कराना पहली प्राथमिकता: डीएम

सीसीटीवी कैमरे से होगी आने वाली भीड़ की निगहबानी

बलिया। 14/15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार
और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने शहर से लेकर गंगा घाट तक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यातायात व्यवस्था और श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो, इसका विशेष ख्याल रखने पर जोर दिया गया। यह भी निर्देश दिया कि सुरक्षित घाट पर ही सभी लोग स्नान करें, यह सुनिश्चित कराया जाए।







जिलाधिकारी ने शिवरामपुर घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए की गई बैरिकेडिंग, राहत कैंप तथा पंडाल गांव आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बलिया को साइनेज तथा संपूर्ण मेला क्षेत्र का वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। कहा कि भीड़ की हर गतिविधि पर नजर बनाए रखना है। दूर-दराज से पूरी आस्था के साथ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसका विशेष ध्यान रखना है। कहाकि सुरक्षित घाट पर ही श्रद्धालुओं को स्नान कराना है। खतरनाक घाट पर जाने वाले रास्ते की ओर किसी को नहीं जाने देना है। कहा कि ड्यूटी पर रहने वाले हर जवान के पास सिटी व डंडा जरूर रहे, ताकि आसानी से भीड़ को रास्ता दिखाया जा सके। एसपी विक्रांत वीर ने कहा कि मंदिरों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादा भीड़ होती है। लिहाजा इन स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतेंगे। जितना अलर्ट रहेंगे उतना ही आसानी से भीड़ कंट्रोल करते रहेगी। कहा कि अगर किसी श्रद्धालु की तबीयत खराब हो जाय तो उसे चिकित्सक टीम द्वाराइलाज सुनिश्चित कराएंगे। जरूरत पडऩे पर अस्पताल भी पहुंचाने का काम करेंगे। इसके अलावा एंबुलेंस अगर आ जाय तो उसके लिए रास्ता दिलाना भी सुनिश्चित कराएंगे। कहा कि एहतियात के तौर पर अत्यधिक भीड़ वाली जगह पर सीसी टीवी कैमरा नगर पालिका द्वारा लगाए गए है। भीड़ में सबसे ज्यादा पाकेटमारी की आशंका रहती है। ऐसे में उचक्कों पर नजर रखने की जरूरत है। मंदिरों पर महिला व पुरुषों का लाइन अलग-अलग होगी। स्नान करने वाले लोग निर्धारित रूट से ही जाएं, इसका विशेष ध्यान रहे। भीड़ कहीं रास्ते में कहीं रूके नहीं, चलते रहे। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन तथा नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

वाच टावर से होगी निगहबानी
बलिया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के पूछताछ केंद्र और खोया पाया केंद्र रहेगा। वाच टावर लगाया जाएगा, जहां से पूरी भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी।





नदी में बैरिकेडिंग व गोताखोरों से लैस रहेेगी नाव
बलिया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए नदी के अंदर भी बैरिकेडिंग की जाएगी। इसके साथ-साथ नाव हमेशा चक्रमण करती रहेंगी। नाव पर रहने वाले नाविकों के सहयोगी पक्के गोताखोर भी तैनात रहेंगे।





कटहल नाला के पास रखें विशेष सतर्कता
बलिया। डीएम ने कहा कि महावीर घाट स्थित कटहल नाला के पास जिनकी ड्यूटी लगी है, उनको हर समय सतर्क रहना है। वहां जो बैरिकेडिंग लगी है, उसके पास तक कोई ना जाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेडिंग को टच तक नहीं करने देना है। उन्होंने यह भी कहा कि घाट पर जिनकी ड्यूटी है, नाविकों के साथ रहने वाले गोताखोर और सिपाहियों से भी हमेशा संपर्क में रहें। श्रद्धालुओं से निवेदन करना है कि पानी में लगी बैरिकेडिंग से आगे किसी भी हालत में ना जाए।

मेला-2024 का थीम गीत होगा लॉन्च
बलिया। 14 नवंबर 2024 की सायं को शिवरामपुर घाट पर मां गंगा की आरती के साथ ही लेजर शो होगा। इसके साथ ही ददरी मेला-2024 का थीम गीत लॉन्च किया जाएगा, जिसे प्रसिद्ध गायक प्रणव सिंह ‘कान्हा’ अपनी आवाज में गायेंगे।

प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगा लेजर शो
बलिया। प्रमुख आकर्षक का केन्द्र होगा लेजर शो तथा ददरी थीम गीत। मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत शिवरामपुर घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए निम्न व्यवस्था की गई है।

01-श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए 02 पंडाल गांव बनाए गए हैं। महिलाओं के लिए मां गंगा पंडाल गांव एवं पुरुषों के लिए सरयू पंडाल गांव बनाया गया है। इन दोनों पंडाल गांव की क्षमता लगभग 05 हजार हैं।
02-शिवरामपुर घाट के दोनों किनारो पर राहत कैंप लगाया गया है।
03-पुलिस के 04 कैंप लगाए गए हैं।
04-चिकित्सा विभाग के 02 कैंप लगाए गए हैं।
05- खोया-पाया केंद्र बनाया गया है।
06-संपूर्ण शिवरामपुर घाट में 20 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।
07- एसडीआरएफ की टीम की तैनाती की गई है।
08- सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेडिंग कराई गई है।
09- संपूर्ण शिवरामपुर घाट पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
10- महावीर घाट से लेकर शिवरामपुर घाट तक भी प्रकाश की व्यवस्था की गई है।
11- 10 मोबाइल शौचालय तथा पेयजल के 10 टैंकर लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *