घर के कमरे में मिला मृगेंद्र प्रताप उपाध्याय का शव
27 अक्टूबर को मृगेंद्र प्रताप की पत्नी अर्चना ने थाने में दर्ज कराया था मुकदमा
पड़ोसियों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दरवाजा तोड़ बाहर निकाला शव
बलिया। चितबड़ागांव कस्बा के वार्ड नंबर-12 आजाद नगर निवासी मृगेंद्र प्रताप उपाध्याय का शव अपने ही बंद कमरे में मिला। इसकी जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वीडियोग्राफी कराते हुए कमरे का दरवाजा तोड़वाया। अंदर का दृश्य देखकर पुलिस सन्न रह गयी। कारण की अंदर से भयंकर दुर्गंध आ रही थी और पूरे कमरे में मल-मूत्र और खून आदि फैला था। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर उनके परिजनों की उपस्थिति में साक्ष्य इकट्ठा किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।
बता दे कि गत 27 अक्टूबर को मृगेंद्र प्रताप की पत्नी अर्चना ने थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि शादी के दो साल बाद से ही उनके पति उसे मारते-पीटते व प्रताड़ित कर रहे हैं। पत्नी का आरोप है कि 25 अक्टूबर को उन्होंने पुनः मारापीटा। मेरे साथ ही अपनी पुत्री अनिका को भी पीटा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृगेंद्र प्रताप के विरुद्ध 27 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई। उधर उसी दिन से पत्नी अर्चना अपनी पुत्री के साथ मृगेंद्र की बहन के घर रसूलपुर चली गई थी। पड़ोसियों के अनुसार, इधर 10 दिनों से मृगेंद्र शराब का काफी सेवन कर रहे थे। मंगलवार को उनके कमरे से दुर्गंध आती महसूस हुई तो पड़ोसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग कराते हुए दरवाजे को बलपूर्वक तोड़ा। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।