छठ घाट को अंतिम रूप देने में जुटे समिति के सदस्य
बलिया। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के तालाब, पोखरा, सरोवर, गंगा व घाघरा घाट पर विभिन्न समितियों द्वारा साफ-सफाई तथा बेदी बनाई गई और समितियों द्वारा विद्युत उपकरण व प्रकाश आदि समुचित व्यवस्था की जा रही है। इधर, रविवार को शहर में नगर पालिका द्वारा नगर के टाउन हाल, रामलीला मैदान, शनिचरी मंदिर, महावीर घाट की साफ-सफाई व बिजली सजावट की व्यवस्था किया जा रहा था। इसके अलावा नगर के लाल घाट, हाईड्रिल कालोनी, बहादुरपुर व नगर से सटे निधरिया, अगरसंडा, मिड्ढा के घाटों की साफ-सफाई व
बिजली की व्यवस्था समिति व प्रधानों द्वारा की जा रही है। उधर, भरौली, उजियार घाट, मझौवा, पचरूखिया घाट की साफ-सफाई व प्रकाश की व्यवस्था समितियों द्वारा अंतिम रूप दी जा रही थी।