नकली से असली जेवरात बदलने वाली तीन महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिलाओं के कब्जे से आभूषण पुलिस ने किया बरामद
भीड़-भाड़, वाहन व सोनार की दुकान पर घटना को देती है अंजाम
जिले में टप्पेबाजी करने वाला सक्रिय है गैंग
बलिया। बांसडीह पुलिस ने सहतवार रोड टैक्सी स्टैण्ड कस्बा बासंडीह के आगे रोड के किनारे गुमटी के पास बैठी चोरी, टप्पेबाजी व छल करके नकली जेवरात बदल कर असली जेवरात बदलने वाली तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया। वही उनके कब्जे से 14 जोड़ी कान की बाली, 22 नाक की नथ व एक ॐ बना लाकेट, तीन गले की माला व लाकेट, तीन जोड़ी कान की टप्स समस्त पीली धातु व नकद 1110 रुपया पुलिस ने बरामद किया।
Slide :
पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम व पता क्रमशः रेनू देवी पत्नी अशोक चौहान निवासी कुसौरी खुर्द थाना सहतवार जनपद बलिया, माया देवी पत्नी मनोज चौहान निवासी कुसौरी खुर्द थाना सहतवार जनपद बलिया और कंचन देवी पत्नी नारद चौहान निवासी कुसौरी खुर्द थाना सहतवार जनपद बलिया बताया। महिलाओं ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है। हम लोग अपने पास कुछ असली व नकली गहना लेकर सोनार की दुकानों पर जाते हैं, गहना खरीदनें व बदलने के दौरान दुकानदार को धोखा देकर अपने पास रखे नकली गहने को दे देते है और असली गहनें को अपने पास रख लेते है। इसके साथ ही त्यौहार में भीड़ भाड़ स्थानों तथा टैम्पू व ई-रिक्शा में बैठकर जाने वाली सीधी साधी भोली भाली गाँव की महिलाओं को बेवकूफ व धोखा देकर उनसे असली गहना लेकर नकली गहना दे देते हैं। इसके अलावा चोरी व टप्पेबाजी भी करते है। हम लोगों के पास जो कुछ भी बरामद हुआ है, उसमें कुछ गहना चोरी का असली है तथा कुछ आर्टिफीसियल गहना मार्केट से खरीदे है। बताया कि जो गहने चोरी व टप्पेबाजी व ठगी से मिले थे उन्ही को बेचकर मिले पैसे को आपस में बराबर बाट लेते है। इसी से अपना जीवन यापन करते है।