मोटराइज्ड ट्राई सायकिल पाकर दिव्यांग दिखे खुश

Spread the love

मोटराइज्ड ट्राई सायकिल पाकर दिव्यांग दिखे खुश
बलिया। सदर विधायक व प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के सौजन्य से नारायणी सिनेमा स्थित कैंप कार्यालय पर दिव्यांगजनों में मोटराईज्ड ट्राई सायकिल का वितरण किया गया। इस दौरान मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने 6 दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राई सायकिल व अन्य उपकरण का वितरण किया। ट्राई सायकिल भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर आसरा केंद्र बलिया के श्रीनिधि सिंह के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया था।

Slide :

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के आधार पर उनसे संबंधित उपकरण को उपलब्ध कराने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसके तहत पूरे विधानसभा में दिव्यांगजनों को चिहिंत कर उन्हें ट्राई सायकिल व अन्य उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। मोटराईज्ड ट्राई सायकिल के लिए मानक तय किया गया है और इसे पूरा करने वालों को इसे प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में अमिताभ उपाध्याय, हर्श सिंह, आसरा के श्रीनिधि सिंह, षिवजी सिंह चंदेल, मनीश सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *