
लूट की बाइक व सामान संग तीन लुटेरे गिरफ्तार
सात अक्टूबर को मगरवली गांव के पास लूट की घटना दिया था अंजाम
बलिया। रसड़ा कोतवाली पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से लूटी गई बाइक, कट्टा-कारतूस व अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय कर दिया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता क्रमशः आजाद राजभर उर्फ गुड्डू निवासी दुबिहा थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर,
मंटू यादव उर्फ रॉकी निवासी गोविंदपुर तथा चन्द्रमा राजभर उर्फ अजीत निवासी पहराजपुर बताया।
मिली जानकारी के अनुसार चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के कोड़रा निवासी चंद्रशेखर यादव ने सात अक्तूबर 2024 को रसड़ा कोतवाली में लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उल्लेख किया था कि वह अपनी बुआ के यहां रसड़ा के मगरवली गांव जा रहा था। इसी बीच मगरवली गांव के पास ही एक युवक ने हाथ देकर लिफ्ट मांगा। इसके बाद मैंने गाड़ी को रोक दिया। तभी पीछे से पहुंचे दूसरे युवक ने डंडा से हमला कर दिया। घायल होने के बाद बदमाश बाइक तथा उसकी मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इस मामले पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई और गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के दुबिहां निवासी आजाद राजभर उर्फ गुड्डू, गोविंदपुर निवासी मंटू यादव उर्फ रॉकी तथा पहराजपुर निवासी चन्द्रमा राजभर उर्फ अजीत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की माने तो गुड्डु पर गाजीपुर के जिले के करीमुद्दीनपुर थाने में सात व मंटू पर एक मुकदमा दर्ज है।