सोहांव क्षेत्र पंचायत के कार्यों की जांच के लिए DM ने गठित की कमेटी
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सोहांव क्षेत्र पंचायत में कराये गए कार्यों की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित किया है। क्षेत्र पंचायत के सलेमपुर निवासी ने विकास कार्यों में धांधली की शिकायत डीएम से की थी। डीएम के आदेश पर डीपीआओ ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि सोहांव ब्लॉक के सलेमपुर निवासी अशोक कुमार सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि क्षेत्र पंचायत निधि से कराए गए कार्यों में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। कई कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया है कि गड़बड़ी कर सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया है। डीएम ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित करते हुए कार्रवाई शुरू करने का निर्देश डीपीआरओ को दिया है। समिति अपर जिलाधिकारी वित्त व आरईएस के अधिशासी अभियंता को नामित किया है। डीपीआरओ एसके सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश पर जांच के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है।