चोरी के सामान संग चोर गिरफ्तार
बलिया। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिकंदरपुर पुलिस को सफलता मिली।
सिकन्दरपुर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त अवधेश चौरसिया पुत्र हरिन्द्र चौरसिया निवासी मुहल्ला डोमनपुर महावीर स्थान थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को गिरफ्तार किया। वही उसके कब्जे से HP कम्पन्नी का बडा गैस सिलेण्डर, 20 किलोग्राम चावल, 05 किमीग्राम अरहर की दाल , पाँच हार्स पावर का टुल्लु पम्प मोटर व कपड़ा बरामद किया।