825 कारतूस व अवैध असलहा बरामद होने के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट
कारतूस डीलर शुभम सिंह की तलाश में जुटी जीआरपी
कारोबार में महिलाओं के भी शामिल होने की आशंका
बलिया। 28 सितंबर को मॉडल रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म दो पर 825 कारतूस और अवैध असलहा के साथ दो शस्त्र तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद अब जीआरपी मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज कर दी है। इसमें महिलाओं के भी शामिल होने की संभावना है।
पकड़े गए आरोपी रंजीत कुमार पुत्र गुरू प्रसाद निवासी लालापुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर व राशिद उर्फ लल्लन पुत्र शौकत शाह निवासी सुईथाकला थाना सरपतहा जनपद जौनपुर ने बताया कि सरपतहा थाना के जुड़ापुर निवासी शुभम सिंह अवैध शस्त्रों व कारतूस का डीलर है। वह कारतूस व हथियार हम लोगों को सप्लाई के लिए देते थे। जिसे हम लोग उनके द्वारा बताए गए व्यक्ति को बिहार छपरा स्टेशन के बाहर देकर शाहगंज पैसेंजर या प्राइवेट वाहन से लौट आते थे। जीआरपी ने बताया कि तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास मिली टिफिन व एक अन्य प्लास्टिक के डिब्बे में कारतूस व तमंचा मिला था। इस अवैध कारोबार में पुलिस को महिलाओं के शामिल होेने की भी आशंका है। दोनों आरोपियों की पूछताछ के आधार पर जीआरपी जांच में जुटी है। अभियुक्तों के पास पुलिस ने 425 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर, 400 अवैध जिन्दा कारतूस 32 बोर, दो अवैध देशी तमंचा 315 बोर बरामद किया था।