नीम के पेड़ में गिरा आकाशीय बिजली, पेड़ में लगी आग
बलिया।चितबड़ागांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत आशापुर में बुधवार को हुई बारिश के दौरान नीम के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ में आग लग गई। आग बुझाने के लिए जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। शाम को पहुंची फायर ब्रिगेड द्वारा घंटों तक आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया। यहां तक की फायर ब्रिगेड के टंकी का पानी खत्म हो गया, लेकिन नीम के नीचे 8-10 फिट का बड़ा कोटर होने से, धुआं अभी भी निकल रहा है। बुधवार की शाम फायर ब्रिगेड की टंकी का पानी समाप्त होने से फायर ब्रिगेड चला गया। लेकिन आग पर पूर्ण रूप से काबू नहीं पाया जा सका। आशापुर गांव के लोग बताते हैं कि उक्त नीम का पेड़ काफी पुराना है और भरकरी बाबा का स्थान है।जिसको लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।