क्षेत्रीय संघर्ष समिति का आमरण अनशन जारी

Spread the love

क्षेत्रीय संघर्ष समिति का आमरण अनशन जारी

फेफना रेलवे जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की हो रही मांग

चार सितंबर से चल रहा आमरण अनशन

बलिया। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले फेफना जं. रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन, क्रमिक अनशन के बाद आमरण अनशन शुरू हो गया है। यह आमरण अनशन शुक्रवार को जारी रहा।

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

आपको बता दे कि चार सितम्बर को आमरण अनशन पर बैठे समिति के संयोजक जनार्दन सिंह की तबियत खराब होने के बाद गुरुवार को एडीएम, एएसपी, एसडीएम सदर, सीओ के काफी मान-मनौव्वल पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनके स्थान पर संतोष सिंह आमरण अनशन पर बैठे हुए है। इधर, क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि यह जनता की लड़ाई है। इसे क्षेत्र के 80-85 गांवों के लोगों, व्यापारियों, किसानों, मजदूरों, छात्र-नौजवानों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। हम बिना किसी ठोस परिणाम के पीछे हटने वाले नहीं है। इस मौके पर पूर्व प्रधान हरेन्द्र यादव, हरिनाथ सिंह, सरदार कन्हैया लाल सिंह, लक्ष्मण पांडेय, रामजी सिंह, राजेश कुमार गुप्त, पीएन राय, परमहंस सिंह, हसन जावेद, अभिषेक सिंह, शिवाजी, छोटेलाल चौधरी, हरिशंकर कन्नौजिया, शिवकुमार सिंह, आत्मा गिरी बबलू, अशोक कुमार गुप्त, विनय पासवान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *