अगस्त माह में यूपी की टॉपर बनी बलिया की IGRS टीम
शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित गुणवत्तापरक किया निस्तारण
IGRS की पूरी टीम को SP ने किया पुरस्कृत
बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही “समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली” (IGRS) के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में प्राप्त 9शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के मामले में बलिया की IGRS की टीम ने अगस्त-2024 में पर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने का गौरव प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने IGRS की पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र, गुड इंट्री व नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसे ही टीम आगे भी परचम लहराने का काम करेगी।
आपको बता दे कि अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों के कुशल नेतृत्व में जनपद के सभी थानों द्वारा IGRS प्रणाली के माध्यम से विगत माह अगस्त में प्राप्त कुल शिकायती प्रार्थना 1447 टीम द्वारा 100 प्रतिशत सफलतापूर्वक निस्तारण कराया गया। इस प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद बलिया को 115 अंकों में 115 अंक के साथ प्रदेश में प्रथम रैंक प्रदान की गई है। IGRS टीम में सम्मानित होने वालों में उनि शिवचन्द्र यादव, का रोहित कुमार, का शोविन्द मौर्य, का सतीश यादव, मका सीमा यादव, मका गरिमा सिंह, मका गीतिका मौर्या, मका वंदना आदि रहे।