NPS व UPS का स्वास्थ्यकर्मियों काली पट्टी बांधकर किया विरोध

Spread the love

NPS व UPS का स्वास्थ्यकर्मियों काली पट्टी बांधकर किया विरोध

OPS की मांग को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने आवाज की बुलंद

अटेवा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर किया प्रतिरोध

अटेवा के आह्वान पर लगातार स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किया जा प्रदर्शन

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

बलिया। अटेवा/नेशनल मूवमेंट ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु और जिलाध्यक्ष अटेवा बलिया समीर कुमार पांडेय के आह्वान पर दो से छः सितंबर तक जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के समस्त अस्पतालों में काला फीता बांधकर कार्य सम्पादित किया। इसकी क्रम में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग में डीपीए अध्यक्ष/संगठन मंत्री अटेवा मलय कुमार पांडेय के नेतृत्व में जनपद के स्वास्थ्य विभाग के समस्त चिकित्सालयों पर कर्मचारियों ने ओपीएस बहाली की मांग को लेकर काला फीता बांधकर कार्य संपादित किया।

जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय में फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, चतुर्थ श्रेणी, लैब सहायक संवर्ग के समस्त कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की बहाली के लिए अटेवा के साथ संघर्ष का संकल्प लिया। शुक्रवार को कर्मचारियों ने एनपीएस व यूपीएस का विरोध और ओपीएस के समर्थन में नारे लगाए। कहाकि कर्मचारी 60 साल की उम्र तक देश व देश के लोगों की सेवा करता है और उम्मीद करता है कि कम से कम उसका बुढ़ापा सुखमय बीते। लेकिन हर बार विभिन्न नियम कायदों से घुमाफिरा कर सत्ता द्वारा उसे छला ही जाता रहा है। इस छलावे को कर्मचारी पूरी तरह से समझ चुका है और ठान चुका है कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती चैन से नहीं बैठना होगा। इस मौके पर योगेंद्र नाथ पांडेय अध्यक्ष राकसं परिषद, धनंजय चौबे अध्यक्ष एक्स-रे संघ, रामनयन सिंह, श्यामनारायण सिंह अध्यक्ष एलए संघ, आरबी यादव मंत्री एलटी संघ, राहुल पाठक मंडलीय मंत्री, मुरली मनोहर मिश्रा, कृष्ण मोहन तिवारी, देव नाथ वर्मा,अशोक सिंह, शिवजी, प्रवीण त्रिपाठी, अमित कुमार अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी संघ, विजय कुमार, पंकज उपाध्याय,बराजेश कुमार, शैलेश शर्मा, जितेंद्र वर्मा, प्रदीप पाठक, संतोष कुमार,शिल्पी यादव, पुष्पा सिंह, मीरा राय,नउषा तिवारी, सुमन श्रीवास्तव, देवांति आदि स्टॉफ नर्स और तमाम साथियों ने अपना प्रतिरोध दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *