बलिया वसूली कांड:
हलका दरोगा व चर्चित दलालों को कौन बचा रहा?
एडीजी वाराणसी व डीआईजी आजमगढ़ ने छापेमारी कर अवैध वसूली का किया था खुलासा
बलिया। जिले के नरही थाना क्षेत्र के भरौली चौराहा पर 24 जुलाई 2024 की रात में एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया व डीआईजी वैभव कृष्ण ने छापेमारी कर नरही पुलिस की अवैध वसूली का खुलासा किया था। इस मामले में थानाध्यक्ष नरही, चौकी प्रभारी कोरंटाडीह समेत कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था। थाना से लेकर चौकी तक के अधिकांश पुलिसकर्मियों का तबादला भी कर दिया गया। इस प्रकरण की विवेचना आजमगढ़ के एएसपी शुभम अग्रवाल कर रहे हैं। लेकिन लोगों की जेहन में यह सवाल अब भी कौंध रहा है कि क्या भरौली हलका दरोगा को अवैध वसूली की जानकारी नहीं थी? हलका के दरोगा ने कभी उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी? हलका के दरोगा को वॉकओवर है? जब थानाध्यक्ष, सिपाही पर कार्रवाई हो सकती है तो हलका इंचार्ज दरोगा क्यों सुरक्षित हैं? सूत्रों की मानें तो हलका इंचार्ज दरोगा को एक-एक दलाल, अवैध कार्य व तस्करी करने वालों की जानकारी है। इसमें वह लोग भी हैं जो पन्नेलाल के खास थे। क्योंकि वह हलका में लगातार कार्य करते हैं। सूत्र की माने तो हलका दरोगा अब दलालों को बचाने का उपाय भी बता रहे हैं। खासकर उनको जिनकी बाइक मौके से छापे के दौरान अफसरों ने कब्जे में लिया था। कुछ दिनों पहले पुलिस ने बाइक स्वामियों को नोटिस भी भेजा था। जिसमें कई चर्चित नाम शामिल है।