
मनबढ़ युवक ने फार्मासिस्ट से की हाथापाई, गोली मारने की दी धमकी
स्वास्थ्यकर्मियों ने एक घंटे तक इमरजेंसी रखा बंद
मनबढ़ युवक के विरुद्ध सीएमएस के जरिए दी तहरीर
चिकित्सक के विश्राम कमरे को खोलने को लेकर हुआ विवाद
बलिया। जिला अस्पताल में शुक्रवार को फार्मासिस्ट और एक मनबढ़ युवक के बीच चिकित्सक के विश्राम कमरे को खोलने को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना तूल पकड़ा कि युवक ने हाथापाई करते हुए गोली मारने की धमकी फार्मासिस्ट को दे डाली। इसके बाद नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने करीब एक घण्टे तक इमरजेंसी सेवा बंद कर सीएमएस के चेंबर में जाकर बैठ गए। इसके बाद फार्मासिस्ट ने मनबढ़ युवक के विरुद्ध सीएमएस को तहरीर दिया। जिसे सीएमएस ने कोतवाली को स्थानांतरित कर दिया।

फार्मासिस्ट अशोक सिंह ने तहरीर में उल्लेख किया है कि शहर कोतवाली के मिश्रनेवरी निवासी विवेक सिंह उर्फ कौशल सिंह शुक्रवार को करीब 11 बजे आया और चिकित्सा का विश्राम कैमरा खोलने के लिए कहा। जब उसे कमरा खोलने से मना किया गया तो वह गाली गलौज करते हुए हाथापाई कर गोली मारने की धमकी देने लगा। फार्मासिस्ट का कहना है कि यह करीब चार पांच माह से इमरजेंसी में आता है और किसी न किसी कर्मचारी, डॉक्टर व स्टाफ से उलझने और धमकाने लगता है। घटना के बाद स्वास्थ्यकर्मी इमरजेंसी को बंद कर सीएमएस कक्ष में चले गए और मनबढ़ युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस मामले में सीएमएस डॉक्टर एसके यादव ने बताया कि सभी डॉक्टर व कर्मचारियों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया। इमरजेंसी पु:न बहाल हो गई है। मनमाड युवक के विरुद्ध तहरीर दे दिया गया है।