अवकाश के अभाव में पत्नी का नहीं करा सका सिपाही इलाज, मौत

Spread the love

अवकाश के अभाव में पत्नी का नहीं करा सका सिपाही इलाज, मौत

सिपाही ने थानाध्यक्ष पर अवकाश नहीं देने का लगाया आरोप

छह माह के बच्चे के सिर से मां का उठा साया, कौन जिम्मेदार?

ट्वीट कर सिपाही ने एसपी समेत उच्चाधिकारियों से न्याय की लगाई गुहार

बलिया। सिकन्दरपुर थाने में तैनात सिपाही को थानाध्यक्ष द्वारा अवकाश नहीं दिए जाने के कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई। पत्नी की असामयिक मौत और छह माह की पुत्री के सिर से मां का साया उठने से मर्माहत सिपाही का रो-रोकर बुरा हाल है।पीड़ित सिपाही ने थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पत्र एसपी बलिया को सौंपा है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार कौशांबी जिले के शहजादपुर निवासी सिपाही प्रदीप कुमार सोनकर 2019 बैच के हैं। पत्नी की मौत से दु:खी प्रदीप की स्थिति भी ठीक नहीं है। प्रदीप के छोटे भाई और मां की माने तो 27 जुलाई को अचानक सिपाही की पत्नी मनीषा की तबियत खराब हो गई। जिसकी सूचना प्रदीप को दी गई। सूचना के आधार पर प्रदीप ने थानाध्यक्ष से अवकाश की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने अवकाश के प्रार्थना पत्र को न सिर्फ अस्वीकार कर दिया, बल्कि सिपाही को डांट कर भगा भी दिया। उधर मनीषा की तबियत बिगड़ती चली गई। परिजन स्थानीय स्तर पर एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराए, लेकिन चिकित्सकों ने मनीषा को अन्यत्र ले जाने की सलाह दी। परिजन मनीषा को लेकर स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज पहुंचे, जहां मनीषा ने दम तोड़ दिया। अंततः 29 जुलाई को प्रदीप घर के निकला, लेकिन घर पहुंचने से पूर्व ही पत्नी के मौत की मनहूस सूचना उस तक पहुंच गई। पत्नी की मौत के बाद सिपाही ने थानाध्यक्ष द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को रेखांकित करते हुए एसपी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को पत्रक व ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई है। उधर सिकंदरपुर थाने में तैनात कुछ सिपाहियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रदीप का ईएल काफी अवशेष है, बावजूद उसे थानाध्यक्ष द्वारा अवकाश न देना समझ से परे है। इस बाबत सीओ सिकंदरपुर आशीष मिश्र ने बताया कि सिपाही द्वारा अवकाश का कोई भी लिखित पत्र थाने पर नहीं मिला है, लेकिन ट्वीट के क्रम में मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *