जनता के मुद्दों से दूर हो गयी हैं भाजपा सरकार: उमाशंकर

Spread the love

जनता के मुद्दों से दूर हो गयी हैं भाजपा सरकार: उमाशंकर

बलिया। भाजपा की सरकार में अपराध व भ्रष्टाचार चरम पर है। तहसील व थाना में आमलोगों की सुनवाई नहीं हो रहीं हैं। यह बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने गुरूवार को बांसडीह ब्लाक के डवाकरा हाल में ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

उमाशंकर पाठक ने कहा कि जनता के मुद्दों से भाजपा सरकार दूर हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए वह सदैव तैयार रहेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आमलोगों की समस्याओं के समाधान व जानकारी के लिए गांवो में भ्रमण करने का आवाहन किया। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक ने कहा कि भाजपा की सरकार विकास के नाम केवल वोट बैंक की राजनीति कर रही है। कार्यकर्ता ही दल व पार्टी के स्तम्भ है उनके मान, सम्मान व उनकी समस्याओं के लिए तैयार है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि गांवो से आमलोगों की जनसमस्याओं की जानकारी ले । हम सभी ब्लाक , तहसील व जिला मुख्यालय पर पत्रक, धरना व प्रदर्शन करके समस्याओं के समाधान का प्रयास करेंगे। इस मौके पर जनार्दन उपाध्याय, ब्लाक अध्यक्ष प्रेम चंद्र मौर्या, मुखिया पांडेय, शगीर अली, मदन यादव, वीर बहादुर सिंह, हरिशंकर राजभर, विपिन खरवार, डा अजय वर्मा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *