एसएसओ की लापरवाही से झुलसा लाइनमैन, गम्भीर

Spread the love

एसएसओ की लापरवाही से झुलसा लाइनमैन, गम्भीर

माधोपुर में एचटी तार व इंसुलेटर की कर रहा था मरम्मत

विद्युतकर्मियों ने एसएसओ की सेवा समाप्त कर की मुकदमा दर्ज करने की मांग

बलिया। सुखपुरा क्षेत्र स्थित बैसवार (नार्थ ईस्ट फीडर) पर तैनात लाइनमैन बुधवार की सुबह बहादुरपुर (माधोपुर) में हाईटेंशन तार व इंसुलेटर की मरम्मत कर रहा था, तभी विभाग के एक कर्मचारी ने बिजली सप्लाई कर दिया। जिसकी चपेट में आकर लाइनमैन गम्भीर रूप से झुलस कर नीचे गिर पड़ा। घटना के बाद मौके पर हड़कम्प मच गयी और साथी कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।

बता दे कि लाइनमैन मनोज यादव निवासी बजहां अपने थाना बांसडीहरोड के माधोपुर में हाईटेंशन तार व इंसुलेटर की मरम्मत कर रहा था, तभी अचानक उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ ( सब स्टेशन आपरेटर) ने विद्युत सप्लाई चालू कर दी। जिससे मनोज तेज आवाज के झटके के साथ गम्भीर रूप से झुलस कर नीचे गिर पड़ा। इस दौरान उसके शरीर से धुआं निकलता रहा था। वहां मौजूद विद्युतकर्मी उसे लेकर जिला अस्पताल गये, जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना में एसएसओ की लापरवाही से साथी लाइनमैन की जान जोखिम में देख साथी विद्युतकर्मी काफी आक्रोश में थे और अधिकारियों से संबंधित एसएसओ की सेवा समाप्ति के साथ उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *