शतकवीर अजीत, दीपक, विश्राम, राजकुमार व नेहा को स्मृति चिह्न से किया गया सम्मानित

Spread the love

शतकवीर अजीत, दीपक, विश्राम, राजकुमार व नेहा को स्मृति चिह्न से किया गया सम्मानित

अर्द्धशतक व क्वार्टर बनने वाले अभिकर्ताओं को भी किया गया सम्मानित

वित्तीय वर्ष 2023-24 में 123 के महिला समेत पांच बने थे शतकवीर

बलिया। अपनी कार्यकुशलता और व्यवहार के बदौलत भारतीय जीवन बीमा निगम बलिया में शतकवीर के रूप में पहचान बनाने वाले अजीत कुमार पाठक, विश्राम वर्मा, दीपक कुमार गुप्ता, राजकुमार तथा नेहा खान को रविवार को एनसीसी तिराहा स्थित एक निजी होटल में आयोजित यूनिट मीटिंग में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक विकास कुमार, मैनेजर CLIA पंकज श्रीवास्तव, डिप्टी मैनेजर CLIA मुकेश कुमार मिश्रा व मुख्य सलाहकार CLIA प्रियंवद दुबे द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके अलावा अर्द्ध शतकवीर के रूप में अपने को स्थापित करने वाले अनिल कुमार मिश्रा निवासी डामर छपरा, जयप्रकाश राय निवासी चेतन किशोर, रेनू वर्मा निवासी आम्रपाली को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

आपको बता दे कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में एलआईसी शाखा बलिया से 123 ग्रुप के टीम लीडर प्रियम्बद दुबे के नेतृत्व में दुबहर क्षेत्र के नगवां गांव निवासी अजीत कुमार पाठक ने लगातार पांचवी बार शतकवीर होने का गौरव प्राप्त किया था। जबकि खेजुरी थाना के अखैनी गांव निवासी विश्राम वर्मा लगातार तीन बार शतकवीर होने का गौरव प्राप्त किया है। इसके अलावा सुखपुरा थाना के जीराबस्ती गांव निवासी दीपक कुमार गुप्ता, हल्दी थाना के बादिलपुर गांव निवासी राजकुमार एवं शहर कोतवाली के बेदुआ मोहल्ला निवासी महिला अभिकर्ता नेहा खान ने बहुत कम समय में शतक वीर होने का गौरव प्राप्त किया है। इन पांचों शतकवीरों को यूनिट मीटिंग में स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अनिल कुमार मिश्रा निवासी डामर छपरा, जयप्रकाश राय निवासी चेतन किशोर, रेनू वर्मा निवासी आम्रपाली ने बहुत कम समय मे अर्द्ध शतकवीर बनने का गौरव प्राप्त किया है। इन तीनों अर्द्ध शतकवीरो को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।






इसके साथ ही क्वार्टर बीमा करने वाले अभिकर्ताओं को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 123 के टीम लीडर मुख्य सलाहकार CLIA प्रियम्बद दुबे को मार्गदर्शक बताया। उधर 123 टीम ने वाराणसी मंडल में पहला स्थान प्राप्त कर परचम लहराया है। इसके पूर्व वरिष्ठ शाखा प्रबंधक विकास कुमार, मैनेजर CLIA पंकज श्रीवास्तव, डिप्टी मैनेजर CLIA मुकेश कुमार मिश्रा व मुख्य सलाहकार CLIA प्रियंवद दुबे ने बारी-बारी से एलआईसी कैसे बेची जाय, किस तरह की जाए और कैसे लोगों से बातचीत किया जाय, इन तमाम बिंदुओं को विस्तार से समझाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *