
प्रग्रापए बैरिया तहसील इकाई की बैठक संपन्न
संगठन को ऊर्जावान बनाने की अपील
बलिया। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बैरिया तहसील इकाई की बैठक तहसील अध्यक्ष शिवदयाल पांडेय ‘मनन’ की अध्यक्षता में रविवार को बैरिया डाक बंगला परिसर में संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार केके पाठक, प्रदेश कार्यकारिणी संरक्षक मंडल के सदस्य अखिलानंद तिवारी, राजीव चतुर्वेदी की मौजूदगी में संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों को परिचय पत्र का वितरण किया गया।
उक्त बैठक में संगठन को और गतिशील तथा सशक्त बनने पर विचार विमर्श किया गया। वहीं संगठन के प्रत्येक सदस्य को एक करोड रुपये की दुर्घटना बीमा करने का निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में संरक्षक रविंद्र सिंह व वीरेंद्र नाथ मिश्र के अलावा अजय कुमार सिंह मंटू, धीरज सिंह, विश्वनाथ तिवारी, उमेश पाठक, विद्या भूषण चौबे, सत्येंद्र पांडे, अजय तिवारी, कृष्णकांत पाठक, रविंद्र मिश्रा, रमेश पांडे, करुणा सिंधु द्विवेदी, संदीप तिवारी,भानु प्रताप सिंह, अर्जुन कुमार आदि मौजूद रहे।