बलिया में भीषण हादसा: छात्रों से भरी पिकअप खड़े ट्रक में मारी टक्कर

Spread the love

बलिया में भीषण हादसा: छात्रों से भरी पिकअप खड़े ट्रक में मारी टक्कर*

*हादसे में घायल 16 छात्रों में से एक की मौत, आठ गंभीर*

*दो की स्थिति नाजुक, बीएचयू  किया रेफर, शेष घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज*

*फेफना बाल सुधार गृह के पास हुआ सड़क हादसा*

बलिया। फेफना तिराहे से 500 मीटर दूर स्थित बाल सुधार गृह के पास खड़े ट्रक में अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप ने शनिवार की सुबह जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सवार कुल 16 छात्र घायल हो गए। इसमें से आठ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जबकि एक छात्र की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। उधर घटना की जानकारी होते ही छात्रों के परिजन होते भी लगाते हुए घटना स्थल और जिला अस्पताल की ओर भागे। जहां काफी संख्या में भी इकट्ठा हो हो गई थी। वहीं डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग टीम पूरी मनोयोग से लगी रही। घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना और उनके स्वस्थ होने की कामना की।

मिली जनकारी के अनुसार सवारी पिकअप में नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर के 16 छात्र सवार हुए थे, जो चितबड़ागांव, फेफना एवं अन्य स्थानों से वाहन में चढ़े थे। सभी समय से स्कूल आने के लिए पिकअप में सवार हुए थे। जैसे ही पिकअप फेफना तिराहे से 500 मीटर दूर स्थित बाल सुधार गृह के पास पहुँची  वैसे ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें चालक समेत सभी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुन आसपास के सैकड़ो की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ सभी घायल छात्रों को जिला अस्पताल पहुंचाया। उधर घटना की खबर मिलते ही जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, सीएमओ विजय पति द्विवेदी , सीएमएस डा. सुजीत यादव तथा जिला अस्पताल के चिकित्सक पहुंच गए। जिलाधिकारी ने घायल छात्रों  का हाल चाल जाना  और परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों को बताया कि घटना बेहद दु;खद है। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर  माल्देपुर के छात्र जो अपने निजी साधन से विद्यालय आते हैं वह शनिवार को पिकअप वाहन में सवार होकर विद्यालय आ रहे थे। इसी बीच अचानक पिकअप चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और वह सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दिया। जिसमें कुल 16 छात्र घायल हो गए। इसमें से एक छात्र की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दो की स्थिति गंभीर देखते हुए बीएचयू रेफर कर दिया गया। वही अन्य का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

*मृत व घायल युवकों का नाम*

बलिया। सड़क हादसे में यश प्रताप सिंह 15 वर्ष निवासी लक्ष्मणपुर की जहां मौत हो गई। वहीं घायलों में मुख्य रूप से विशाल सिंह -16, सोनू- 19, रोहित यादव- 14, सुमित यादव -16, चित्रांश सिंह-16, अनमोल सिंह- 14, आदित्य कुमार सिंह-15, शाश्वत सिंह-14, आदित्य यादव-14, भानू खरवार-16, आदित्य कुमार यादव-17, शिव ओम केसरी-18, अमित कुमार सिंह-16 आदि शामिल हैं।

*सड़क पर चीख पुकार करते नजर आए छात्र*

बलिया। हादसे के बाद सड़क पर घायल बच्चे इधर-उधर चीख पुकार करते नजर आ रहे थे। घायल बच्चे सुबह तैयार होकर अपने अपने घरों से शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यालय के लिए निकले थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस पिकअप से वे लोग स्कूल जा रहे हैं। वह पिकअप आगे चलकर सड़क हादसे का शिकार हो जाएगी।

———

*छात्रों के परिवारों पर गिरा व्रजपात*

बलिया। जैसे ही सड़क हादसे की सूचना परिजनों को हुई मानो उन परिवारों पर वज्रपात गिर गया हो, जो जहां था वहीं से नाते रिश्तेदार को फोन करते हुए रोते-बिलखते हुए घटनास्थल और जिला अस्पताल की ओर दौड़ा। कुछ ही देर में जिला अस्पताल में सैकड़ो की तादाद में भीड़ इकट्ठा हो गए।

———-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *