
क्षेत्रीय वन महिला अधिकारी ने बांसडीह विधायिका के समर्थकों पर लगाए गंभीर आरोप
आरा मशीन सीज करने गई क्षेत्रीय वन अधिकारी के साथ विधायिका के समर्थकों ने की बदतमीजी
बलिया। वन विभाग को आईजीआरएस पर मिली शिकायत के आधार पर अवैध रूप से संचालित आरा मशीन पर कार्रवाई करना क्षेत्रीय वन अधिकारी मनियर को महंगा पड़ गया। दरअसल मामला बलिया के मनियर थाना क्षेत्र का है। आपको बता दे कि आईजीआरएस पर वन विभाग को इस बात की शिकायत मिली थी कि मनियर में अवैध रूप से आरा मशीन संचालित किया जाता है। जिसके बाद वन विभाग की पूरी टीम और परिवर्तन दल ने छापेमारी कर कार्रवाई की। इस बात की जानकारी विधायक केतकी सिंह को हुई तो वह वन विभाग के कार्यालय जिराबस्ती पर अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची, जहां उनके समर्थको ने विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ अभद्रता की और धमकियां दी। इसको लेकर वन विभाग के अधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है। वन विभाग की महिला अधिकारियों से अवैध रूप से संचालित आरा मशीन पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बनाया गया। एक तरफ योगी सरकार वृहद स्तर पर पूरे प्रदेश में पौधरोपण कराकर प्रकृति का संतुलन बनाना चाहती है। वहीं बाँसडीह विधायक केतकी सिंह के द्वारा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के साथ ही अवैध रूप से संचालित आरा मशीन को बंद नहीं करने का दबाव बनाया जा रहा। वहीं विधायिका द्वारा धमकी दी जा रही है कि आपके द्वारा लगाए गए पौधो की जांच कराऊंगी। इस प्रकार का आरोप क्षेत्रीय वन अधिकारी मनियर द्वारा लगाया जा रहा है।