25-25 हजार के रुपये के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

रोहित हत्याकांड…

25-25 हजार के रुपये के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो आरोपियों को पहले ही पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार

बुल्डोजर चलने के बाद दो आरोपी कोर्ट में कर चुके है समर्पण

बलिया। बांसडीह कोतवाली गेट के सामने 20 जुलाई को हुई रोहित पांडेय हत्याकांड मामले में शुक्रवार को बांसडीह व सर्विलांस टीम ने मुखबीर की सूचना पर 25-25 हजार के ईनामी बदमाश जवाहर गोड़ पुत्र विजय गोड़ निवासी पिण्डहरा थाना बासंडीह जनपद बलिया को पिण्डहरा मैरिटार मार्ग तथा धर्मेन्द्र यादव उर्फ बागी यादव पुत्र राजा यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया को दरांव सड़क के पास से गिरफ्तार न्यायालय भेज दिया।
बता दे कि 20 जुलाई 2024 को आपसी रंजिश को लेकर बांसडीह कस्बा निवासी रोहित पांडेय को फिल्मी स्टाइल में टांगी, गड़ासा व धारदार हथियार मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। जिनकी जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक में चचेरे भाई के तहरीर पर सात लोगों के विरुद्ध नामजद व कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके बाद वांछित चल रहे छह अभियुक्तों एसपी द्वारा 25-25 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया। इस मामले में पुलिस ने 23 जुलाई को आरोपी अंकित यादव पुत्र शुकुल यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया व ओमप्रकाश यादव उर्फ प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह बलिया को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया था। जबकी रोहित यादव उर्फ राइडर पुत्र भुट्टे लाल यादव निवासी दराव थाना बांसडीह तथा शेखर यादव पुत्र कमलेश यादव के मकान पर बुल्डोजर चलते ही सीजेएम शाम्भवी यादव की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने वांछित आरोपी धर्मेन्द्र यादव बागी यादव पुत्र राजा यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया तथा जवाहर गोड़ पुत्र विजय गोड़ निवासी पिण्डहरा थाना बासंडीह जनपद बलिया को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। जबकि एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *