अघोषित बिजली कटौती के विरुद्ध डोमनपुरा मोहल्ले के लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर काटा बवाल

Spread the love

अघोषित बिजली कटौती के विरुद्ध डोमनपुरा मोहल्ले के लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर काटा बवाल

विद्युत उपकेंद्र के अधिकारी सात लोगों के विरुद्ध नामजद दिया तहरीर

उपकेंद्र पर ताला लगाने व गाली गलौज करने का लगाया आरोप

बलिया। बुधवार को विद्युत उपकेंद्र सिकंदरपुर में दर्जनों की संख्या में पहुँचे डोमनपुरा मोहल्ले के लोगों ने अघोषित विद्युत कटौती को लेकर बवाल काटा और मानक के अनुरूप विद्युत सप्लाई देने की मांग की। इस मामले में विद्युत उपकेंद्र सिकंदरपुर के उपखंड अधिकारी ने डोमनपुरा मोहल्ले के सात लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर कस्बा के डोमनपुरा मोहल्लेवासियों का कहना है कि विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी द्वारा इस उमस भरी गर्मी में जान बूझकर विद्युत की कटौती की जा रही है। इनके लापरवाही के चलते भीषण व उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। उन्होंने मांग किया कि अघोषित बिजली कटौती को बंद कर सुचारू रूप से बिजली सप्लाई की जाए। अन्यथा की स्थिति में मोहल्लेवासी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उधर उपकेंद्र सिकंदरपुर के उपखंड अधिकारी ने तहरीर में उल्लेख किया है कि उपकेंद्र पर डोमनपुरा मोहल्ले के करीब 50-60 की संख्या में लोग 11 बजे आए और विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बन्द करा दिए। इसके साथ ही कार्यालय के साथ-साथ कैश काउण्टर को भी बन्द करा दिए। इसके अलावा सभी स्टाफ को गाली गलौज दिया। जिससे सभी कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *