बलिया में मदरसे में पढ़ने वाले दो छात्रों की मौत

Spread the love

बलिया में मदरसे में पढ़ने वाले दो छात्रों की मौत

फूड प्वाइजनिंग की जताई जा रही आशंका

भुडाडीह गांव के मदरसा मोइनिया रसीदिया का है मामला

बलिया। खेजूरी थाना अंतर्गत भुडाडीह गांव स्थित मदरसा मोइनिया रसीदिया में पढ़ने वाले दो छात्रों की मौत के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। छात्रों की मौत फूड प्वाइजनिंग से हुई है या कुछ और यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।






मिली जानकारी के अनुसार खेजूरी थाना क्षेत्र के भूड़ाडीह स्थित मदरसा मोइनिया रसीदिया में बिहार प्रान्त के 10 वर्षीय आमान पुत्र आलम निवासी रसूलपुर थाना बरसाई जिला कटिहार तथा 11 वर्षीय मो राकिब पुत्र मो तारिक निवासी दगौच थाना बरसाई जिला कटिहार पढ़ते थे। प्रतिदिन की भांति दोनों छात्र मंगलवार की रात खाना खाने के बाद सो गए। बुधवार की सुबह उठे तो उनके पेट में दर्द होने लगा जिन्हें मदरसा के शिक्षक मो शमशाद ने चट्टी पर प्राथमिक उपचार कराकर जिला अस्पताल लाया। जिसमें मो आमान की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। जबकि मोहमद राकीब जिला चिकित्सालय अचेतावस्था में लाया गया। जहां उसकी भी मौत हो गई। जिसके बाद हड़कम्प मच गया। इस बाबत जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ एसके यादव ने बताया कि आमान मृत अवस्था में आया था। जबकि राकिब की जिला अस्पताल में आते वक्त हो गई।बताया की दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीएमएस ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है। कहाकि हकीकत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *