धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, पुरी जैसा नजारा

Spread the love


धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, पुरी जैसा नजारा
रसड़ा। नगर के ठाकुरबाड़ी मंदिर एवम महावीर अखाड़ा से रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गयी। जिसमे सैकड़ों भक्तो ने रथ को अपने हाथों खींच कर यश के भागी बने। बताते है कि 1823 से दुखी भगत और सालिक भगत के द्वारा रथयात्रा की शुरूआत किया गया था। जिसे नगरवासी आज भी उस परम्परा को जारी रखते हुए हर वर्ष असाढ़ मास के द्वितीया को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकालते है।
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा ठाकुरबारी मंदिर एवम महावीर अखाड़ा से प्रारम्भ होकर श्रद्धालुओं के जयकारो के बीच श्रीनाथ बाबा मठ के समीप स्थित अंजनी मंदिर व विवेकानंद के मंदिर पर पहुंचा। जहां भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा एवम बलभद्र जी के साथ आरती पूजन पंडित रामेश्वर तिवारी द्वारा कराया गया। रथयात्रा का नेतृत्व रिखी लाल, राजेश, रजत, रितेश जायसवाल, दिलीप गुप्ता, आदि के द्वारा किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर रथ के साथ भारी संख्या में पुलिस बल लगी रही। इस मौके पर राधा कृष्ण मंदिर पर मेला भी लगा था।

इनसेट….
जगह—जगह निकली रथयात्रा, उत्सव जैसा माहौल
बांसडीह। कस्बे में रविवार को भगवान श्री जगन्नाथ की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के रथ को आयोजकों द्वारा भव्य रूप से सजाया गया था,भगवान श्री जगन्नाथ जी रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण कराया गया।इस यात्रा में कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया और हर कोई भगवान श्री जगन्नाथ जी को रथ खींचने और स्पर्श के लिए उत्साहित नजर आया। कहा जाता है कि भगवान जगन्नाथ के रथ का रास्ता खींचने से लोगों की मन्नतें पूरी हो जाती हैं। पिछले आठ वर्षो से कस्बे के बड़ी बाजार से लगातार रथ यात्रा निकाली जा रही है। जिसका जिम्मा कस्बे के ही रहने वाले मनोज कुमार मद्धेशिया उर्फ पकौड़ी और मुहल्ले वाले संभालते है। कस्बे में निकाली जाने वाली यात्रा बड़ी बाजार से होते स्टेट बैंक रोड, कचहरी,अंबेडकर तिराहे, कोतवाली चौक,गढ़ आदि क्षेत्रों से होते हुए वापस बड़ी बाजार पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुगण भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के दर्शन किए। वही रथ यात्रा का संचालन करने वाले आयोजक सभी श्रद्धालु भक्तो को प्रसाद वितरण भी करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *