
झमाझम से मन मस्त, कीचड़ से तन त्रस्त
कीचड़ व फिसलन से राहगीर की बढ़ी परेशानी
बुधवार से मूसलाधार बारिश का अनुमान
बलिया। मानसून ने थोड़ा सा ट्रेलर क्या दिखाया, नगर पालिका के नाला सफाई की पोल खुल गई। गड्ढानुमा सड़क पर पानी लग गया। रिमझिम बारिश के कारण जगह—जगह कीचड़ और फिसलन की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि मानसून के बारिश के बीच लोगों ने राहत की सांस ली है, जो किसान अब तक टकटकी लगाए बैठे थे तो वह अब धान की बेहन डालने के बारे में सोचने लगे। मंगलवार की सुबह से ही कभी रिमझिम, कभी छिटपुट का क्रम जारी है। कुल मिलाकर झमाझम से मन तो मस्त है, लेकिन कीचड़ से तन त्रस्त है।

सुबह से ही मौसम के करवट लेने के कारण स्कूल, कॉलेज, कचहरी, कलेक्ट्रेट सहित प्रमुख आफिस खाली—खाली रहा है। वहीं युवाओं को देखा गया कि वह भीगते हुए काम पर निकले और बारिश में भीगने का आनंद लिया। मौसम विभाग के अनुसार मानसून अब पूरे उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो गया है। पश्चिम के जिलों में मूसलाधान का जो दौर जारी हुआ, उससे नगर निकायों की कलई खुल गई है। अब पूर्वांचल में जैसे—जैसे मानसून सक्रिय होगा, विकास कार्यों की कलई खुलनी शुरू हो जाएगी। फिलहाल प्रचंड गर्मी के बाद रिमझिम फुहारे न सिर्फ लोगों के तनों को भीगा रहा है, बल्कि धरती के कलेजे को भी ठंडक पहुंचा रहा है।
इनसेट….
गुरुवार से और तेज होगी बारिश
बलिया। मौसम विभाग पटना के अनुसार अभी बारिश का यह दौर लगातार जारी रहेगा, लेकिन दो दिन बाद यानी गुरुवार से यह और रफ्तार में होगी। कुल मिलाकर दो दिन बाद रिमझिम बारिश मूसलाधार में बदल जाएगी।