कानूनों को लागू करने से पहले पुनर्विचार करें सरकार

Spread the love

कानूनों को लागू करने से पहले पुनर्विचार करें सरकार
बलिया। एक जुलाई से प्रस्तावित तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करने से पहले पुनर्विचार करने की मांग को लेकर आलइंडिया लायर्स यूनियन के अधिवक्ताओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान म​हामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।







ज्ञापन में उल्लेख किया कि तीनों विधेयकों का ड्राफ्ट जनता में जारी नहीं किया गया न तो सुझाव आमंत्रित किया गया। बताया कि 97 प्रतिशत प्रावधानों को धाराओं को व्यतिक्रम करके यथावत रखा गया है। यथा 302, 420, 376 आदि धाराओं का नया क्रम दे दिया गया है। यह अनावश्यक गलतफहमी और देश के संसाधानों पर वित्तीय भार बढ़ेगा। औपनिवेशिक और क्रूर कानूनों को यथावत रखते हुए और भी प्रतिगामी बनाया गया है। जैसे देशद्रोह का औपनिवेशिक कानून वैसा ही है और सरकार के विरोध को भी देशद्रोह के अपराध में शामिल कर दिया गया है। यह देश के लोकतंत्र पर हमला है। इस मौके पर संजय कुमार राव, शिवशरण यादव, बृजेश कुमार सेन, अशोक कुमार, शशिभूषण पाठक, अंजनी कुमार सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *