बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग का जिविनि ने किया निरीक्षण

Spread the love

बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग का जिविनि ने किया निरीक्षण

टाउन इंटर कालेज में आयोजित की गई तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी

बलिया। राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में चल रहे ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण के बाद तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी बृहस्पतिवार को आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया रमेश कुमार सिंह ने फीता काटकर और मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहाकि कला के क्षेत्र में भविष्य के लिए असीम संभावनाएं हैं।बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी अपने बच्चों की प्रतिभाओं पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि आज बलिया के बच्चे कला के क्षेत्र में केवल देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जनपद को बुलंदियों पर पहुंचा रहे है। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज के कला अध्यापक डॉ. इफ़्तेख़ार खां की सराहना करते हुए कहा कि इनका कार्य बेमिसाल है। इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। डॉ. इफ्तेखार खां प्रत्येक रविवार को कला की मुफ्त शिक्षा देकर अपनी साधना से बच्चों की प्रतिभा को निकालने में सतत प्रयत्नशील है। उनके छात्र देश और दुनिया में अपनी सफलता के झंडा गाड़ रहे हैं। उन्होंने टाउन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.अखिलेश कुमार सिनहा द्वारा कराई गई व्यवस्था इत्यादि की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रों का अवलोकन किया और छात्रों की पेंटिंग्स को सराहा।

इस मौके पर अनस खान, अमन वर्मा, धैर्य,जागृति, नाहिद परवीन खानम,आंचल भारती,आयुषी प्रकाश, अंशिका प्रकाश, रितु यादव, ज्योति यादव, सिदरा इमाम, अनम अली, आदित्य त्रिपाठी, कर्ण राज श्रीवास्तव, अनुग्रह नारायण सिंह, सृष्टि सिंह,आर्या मिश्रा,अर्शिका सिंह, श्रेयांश ओझा,महक, आफिया, फलक, कैर्वी सिंह, अर्पिता, अनन्या यादव, आदित्य, सौम्या शर्मा, वैभवी, सलोनी मौर्य, अनुष्का वर्मा, आयुषी वर्मा, अग्रिम श्री,नमन गुप्ता,निधि मिश्रा,साक्षी मिश्रा, साक्षी राय,. मायरा मोदनवाल,आस्था,अभी यादव, सोनू मौर्या, दिव्यांशु, अंशिका, सांविता यादि की पेंटिंग प्रदर्शित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *