यूनीफार्म तथा पाठ्य पुस्तकों के लिए धनराशि हुआ आवंटन
निजी विद्यालयों में अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को मिलेगी धनराशि
वर्ष 2020 से आवंटित नहीं की गई थी धनराशि
31 मार्च तक 1891 बच्चों के खाते में पांच हजार के दर से भेजना है धनराशि
बलिया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को यूनीफार्म तथा पाठ्य पुस्तकों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने के लिए शासन द्वारा धनराशि का आवंटन कर दिया गया है।
निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जनपद के गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के पढ़ने वाले बच्चों को यूनीफार्म तथा पाठ्य पुस्तकों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने के लिए 1891 छात्र-छात्राओं की सूची उपलब्ध कराई गई थी। जिसके निमित्त शासन ने वर्ष 2023-24 के 9455000 रुपया आवंटित कर दिया है जो प्रत्येक बच्चों को पांच-पांच हजार रुपए के दर से खाते में भेजे जाएंगे। जबकि धनराशि वितरण करने के लिए एक पखवाड़ा शेष रह गया है। अब देखना यह है कि बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों के खाते में समय रहते धनराशि भेज दे रहा है या फिर लैप्स हो जाएगा। बता दे कि वर्ष 2020 से धनराशि शासन ने नहीं भेजा गया था। लेकिन वर्ष 2023-24 में धनराशि आवंटन कर दिया है। इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के यहां एक फाइल लगी हुई है। जिसका प्रत्यावेदन हो गया है। शेष तीन दिन में फाइल लग जाएगी और समय के अंदर पैसा बच्चों के खाते में चला जाएगा।