धर्म परिवर्तन के लिए कैम्प लगाने वाले सामान समेट कर भागे
हिंदू संगठन व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
बैरिया थाना के नारायणगढ़ ढाला के पास पासवान बस्ती में लगा था कैम्प
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ ढाला के पास पासवान बस्ती में सोमवार को ईसाई मिशनरियों के सहयोग से धर्म परिवर्तन के लिए आयोजित कैम्प में भाजपा व अन्य हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद कार्यक्रम में जुटे लोग अपना बोरिया बिस्तर समेट कर माफी मांगते हुए बैरंग वापस लौट गए।
मिली जानकारी के अनुसार सुखपुरा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन महिला-पुरुषों द्वारा बैरिया थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ ढाला के पास कैम्प लगाकर लोगों को जुटाता गया था। इसाई धर्म से सम्बंधित पुस्तकें व कुछ अन्य समान वितरित करने के साथ ही प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने का आग्रह किया जा रहा था। इसकी जानकारी भाजपा नेता सुधांशु तिवारी, पप्पू सिंह, अनिल सिंह, दयाशंकर तिवारी, बिमल पटेल आदि को हुई तो तत्काल मौके पर पहुंचे और इसका जमकर विरोध किया। पहले तो लोग कुतर्क करने लगे, लेकिन जब भाजपाईयों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाने की बात की तो आयोजकों ने अपना समान समेटा और दुबारा क्षेत्र में दिखाई नहीं देने की बात कहते हुए माफी मांगते हुए बैरंग वापस लौट गए।