
बलिया में दवा कारोबारी पर बदमाशों ने चलाई गोली, बाल-बाल बचा कारोबारी
पिपरौली बड़ागांव के पास नहर मार्ग पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
घटना के पीछे कारोबार में वर्चस्व की बताई जा रही लड़ाई
घटना की तहकीकात में जुटी पुलिस
बलिया। उभांव थाना के पिपरौली बड़ागांव के पास नहर मार्ग पर बुधवार की रात दवा कारोबारी पर बदमाशों ने पीछे से जान से मारने की नीयत से गोली चला दिया। जिसके बाद दवा कारोबारी बाइक समेत नहर के सड़क से नीचे खेत में जा गिरा। संयोग अच्छा रहा कि गोली नहीं लगी। लेकिन गिरने के कारण वह जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को सीएचसी सीयर पहुँचाया जहां से घायल को जिला अस्पताल के लिए चिकित्सक ने रेफर कर दिया। घटना के पीछे दवा कारोबार में वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार राहुल कुमार गोंड बेल्थरारोड नगर स्थित अपनी मेडिकल दुकान को प्रतिदिन की भांति बन्दकर बाइक से अपने घर पिपरौली बड़ागांव जा रहे थे। जैसे ही गांव के नहर पर पहुँचे कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने पीछे से जान से मारने की नीयत से गोली मारी। संयोग ठीक रहा कि दवा कारोबारी बाल-बाल बच गया। घटना का कारण दवा कारोबार में वर्चस्व को लेकर चल रही पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। इस बाबत उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। गोली चली है या नहीं, मामले की जांच की जा रही है। अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।