साड़ी का फंदा बनाकर विवाहित ने दी जान

Spread the love

मई 2023 में सतेंद्र के संग शोभा की हुई थी शादी

दामाद, सास व ससुर के विरुद्ध मृतका के पिता ने दी तहरीर

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। सूचना मिलते ही बांसडीह कोतवाल स्वतंत्र देव सिंह मौके पर पहुंच गए और शव को नीचे उतरवाया। उधर मायके वाले भी घटना की जानकारी होते ही बेटी के ससुराल पहुंच गए। मृतका की शिनाख्त शोभा देवी 24 वर्ष पत्नी सत्येंद्र गोंड के रूप में की गई। पुलिस पंचनामा कर मामले की तहकीकात कर रही है।

बता दे कि बैरिया थाना क्षेत्र के चकिया जमालपुर गांव निवासी तारकेश्वर गोंड की पुत्री शोभा की शादी बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा निवासी सत्येंद्र गोंड के साथ में मई 2023 में हुई थी। बताता जा रहा है की शादी के कुछ दिन बाद से ही पारिवारिक कलश शुरू हो गया था। जिसको लेकर कुछ दिन पहले ही पंचायत भी हुई थी। इसी बीच सतेंद्र गोंड की पत्नी शोभा देवी ने बुधवार को अपने घर में साड़ी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर पर कोई नहीं था। मृतका की सास गांव के एक बच्चे के मुंडन संस्कार में गई हुई थी। वही, उसके ससुर सब्जी की दुकान पर थे। पति केवरा बाजार में सब्जी तौलने के काम में गया था। मृतका के पति ने बताया कि करीब दस बजे के आसपास बाजार से ही अपनी पत्नी को फोन किया तो उसने फोन काट कर मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। कुछ देर बाद वह घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तब दीवार फांदकर अंदर घुसा तो देखा कि शोभा फंदे से झूली हुई है। शायद उसमें जान बची हो यह सोचकर उसने उसे फंदे से नीचे उतारा और चिकिसक को बुलाया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इस मामले में मृतका के पिता तारकेश्वर शाह निवासी जमालपुर थाना बैरिया ने दामाद, सास व ससुर के विरूद्ध दिए नामजद तहरीर में अपनी पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि बीते वर्ष 15 मई में उनकी पुत्री शोभा का विवाह सतेंद्र के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही उसके साथ ससुराल में दुर्व्यवहार किया जाने लगा। जिसकी उसने शिकायत भी की थी। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई। अभी कुछ दिन पूर्व ही मृतका के ससुराल व मायके वालों के बीच इसी विवाद को लेकर पंचायत हुई थी। जिसमें सुलह समझौता होने के बाद मृतका मायके से ससुराल वापस रहने आई थी। लेकिन अचानक इस घटना ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र सिंह ने बताया कि मृतका पिता द्वारा दामाद, सास व ससुर के विरुद्ध तहरीर दिया गया है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *