भरसौता गांव में लाखों की चोरी

Spread the love

दरवाजे में बंद कर चोरों ने घटना को दिया अंजाम

नींद खुलने के बाद परिजनों को घटना की हुई जानकारी

हल्दी (बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता गांव में मंगलवार की रात चोरों ने घर में घुसकर सोने चांदी के गहने सहित नई साड़ियां व नगदी समेत लाखों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित के लिखित तहरीर के बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच में जूट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हल्दी थाना के पुलिस पिकेट से महज 100 मीटर पूरब राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे भरसौता गांव निवासी मनोज कुमार सिंह का घर है। प्रतिदिन की भांति मंगलवार की रात परिवार के सभी सदस्य भोजन करने के बाद सो गए। इसी बीच रात में किसी समय चोरों ने छत के रास्ते घर में घुस गए और लाखों रुपए के सामान चोरी कर फरार हो गए। उधर घटना के दौरान चोर मनोज व अन्य परिजन जिस कमरे में सोए थे उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। बुधवार की सुबह जब घर वाले उठे तो बाहर से दरवाजा बंद देख हैरान हो गए। इसके बाद सभी एक दूसरे को पुकारने लगे। घर में शोरगुल सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और दरवाजा खोला। परिजनों ने देखा कि तीन ट्राली बैंग में रखा सोने, चांदी, कपड़े व नकदी सब गायब है। मनोज सिंह ने पुलिस को लिखित सूचना दी है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। जांच-पड़ताल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *