
बीजेपी प्रत्याशी रवींद्र कुशवाहा आज करेंगे नामांकन
बलिया। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 71 सलेमपुर से भाजपा प्रत्याशी सांसद रवींद्र कुशवाहा 08 मई को सुबह 11 से दोपहर एक बजे के बीच नामांकन करेंगे। नामांकन के बाद सुखपुरा इंटर कालेज में आयोजित सभा में प्रतिभाग करेंगे। इसकी जानकारी भाजपा की मीडिया प्रभारी पंकज कुमार सिंह उर्फ जुगनू ने दी। बताया कि सांसद रवींद्र कुशवाहा कोई रैली नहीं निकालेंगे। वह सीधे नामांकन कर सुखपुरा इंटर कॉलेज में आयोजित रैली में प्रतिभा करेंगे। जिसमें उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ ही कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी शिरकत करेंगे।