रसड़ा के चेयरमैन सहित 13 के खिलाफ केस दर्ज

Spread the love

रसड़ा के चेयरमैन सहित 13 के खिलाफ केस दर्ज*

बलिया। जिले के छितौनी गांव निवासी शमशेर सिंह के शिकायत पर रसड़ा नगर पालिका के चेयरमैन विनय जायसवाल सहित 13 लोगों पर फर्जी जमीन रजिस्ट्री व पैसे खाते से निकालने के मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

वादी शमशेर सिंह ने एसपी देवरंजन वर्मा को दी शिकायत पत्र  में उल्लेख किया है कि मौजा छितौनी बाहर परगना लखनेश्वर तहसील रसड़ा में उनके नाम से जमीन है। जिसे रसड़ा चेयरमैन विनय शंकर, जय प्रकाश, राजा राम, श्रवण, शशांक, संजय, संजय, अखिलेंद्र, आदिल, रेहान निवासी कस्बा रसड़ा व अरविंद निवासी पिपार गाजीपुर, राजाराम निवासी छितौनी व बृजेश, राजेश निवासी लखनऊ ने प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री करवा ली। कहा है कि उक्त लोगों ने विनय शंकर के घर ले जाकर जमीन के लिए एक करोड़ 70 लाख रुपये दाम तय किए, उसी दौरान नशीला पदार्थ खिलाकर मुझे लखनऊ ले गए। 15 जून 2022 को मुझे डरा धमकाकर व नशीला पदार्थ खिलाकर मेरी जमीन रजिस्ट्री करवा ली। इस बाबत कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी ने कहा कि शमशेर सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *