50 परिवारों की 100 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख

Spread the love

50 परिवारों की 100 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख

खेवसर गांव के यादव बस्ती का है मामला

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के खेवसर गांव के कुड़िया यादव बस्ती में शुक्रवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग से 50 से अधिक परिवारों की करीब सौ से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। उधर आग लगते ही बस्ती में कोहराम मच गया तथा रिहायशी बस्ती के लोग घर से जान बचाकर भागने लगे। इसके साथ ही झोपड़ियों में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया है। इस आगलगी में सुभाष यादव की बाइक, ददन यादव व सुभाष यादव के लाखों रूपया का सामान जलकर राख हो गया।


आग की घटना में शिवशंकर यादव, विश्वनाथ, लछुमन, राजदेव, जदवीर, राजेन्द्र, रमाशंकर, हरेंद्र, हरिशंकर, जर्नादन, शम्भू, अनिल, राजकिशोर, सुनील, अर्जून, सुरेन्द्र, रविन्द्र, दीपक, अनीश, लालचंद, राजन, भोला, बालचंद, वीरेंद्र, फूलचंद यादव, सुरेश गोंड़, मंटू गोड़, राजकुमार, फुलेश्वर, हरिशंकर आदि की सभी झोपड़ियां जल कर राख हो गई। मौके पर पहुंचे तहसील व पुलिस प्रशासन आग बुझाने व आग से क्षति का आकलन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *