SBI परिसर से 74 हजार रुपया वृद्ध का लेकर उचक्के फरार

Spread the love

SBI परिसर से 74 हजार रुपया वृद्ध का लेकर उचक्के फरार

सुखपुरा कस्बा के SBI के अंदर उचक्कों ने घटना को दिया अंजाम

सीसीटीवी फुटेज में घटना में लिप्त दो उचक्के पैसा लेकर बाहर निकलते दिखे

बलिया। सुखपुरा-सिकन्दपुर मार्ग पर नहर के पास स्थिति भारतीय स्टेट बैंक परिसर से 74 हजार रुपए लेकर दो उचक्कों द्वारा फरार होने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है। पीड़ित को घटना की जानकारी तब हुई जब वह पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करने गया। जिसके बाद उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल घटना की सूचना बैंक मैनेजर तथा सुखपुरा थानाध्यक्ष को दी। इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई।






आपको बता दे कि क्षेत्र के बरभनी गांव निवासी मोहन शुक्ला भारतीय स्टेट बैंक, सुखपुरा शाखा से दो लाख रुपए निकाले और बैंक परिसर में ही कुर्सी पर बैठकर रुपए मिलाने लगे। तभी पीड़ित एक व्यक्ति उनके पास आकर बैठ गया और उनसे कहा कि बंडल में जाली नोट हो सकता है। वह व्यक्ति उनको अपनी बातों में उलझा के कंफ्यूज कर दिया, तब तक दूसरा व्यक्ति आया और नोट दिखाकर कहने लगा की देखिए ऐसे ही जाली नोट होता है। तब तक पहला व्यक्ति उनसे रुपए लेकर पॉकेट में रख लिया। मोहन शुक्ला कुछ समझ पाते कि दोनों व्यक्ति बैंक से खिसक लिए। लेकिन पीड़ित को कुछ भी पता नहीं चल सका। पीड़ित को घटना की तब जानकारी हुई जब वह बैंक से निकला पैसा लेकर पोस्ट ऑफिस में जमा करने पहुंके। जहां उन्हें नोट गिनती के दौरान पता चला कि 74 हजार रुपए कम है। इसके बाद उनके होश उड़ गए। और वह तत्काल बैंक पहुंचे और मैनेजर को घटना की सूचना दी। तत्पश्चात से सुखपुरा थाना में तहरीर दिया। इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाला। जिसमें दो व्यक्ति बैंक से बाहर निकलते नजर आ रहे है। इस बाबत थानाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बैंक द्वारा सूचना मिलते ही तुरंत बैंक में पहुंच सीसीटीवी चेक किया गया तो घटना में लिप्त दो लोग चिन्हित किए गए जो बुजुर्ग से पैसा लेकर अपने पाकेट में रखकर निकलते नजर आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *