
गर्मी व लू के चलते स्कूल का बदला समय सारणी
बलिया। मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन एवं एडवाइजरी के आधार व जनपद में बढ़ते तापमान के दृष्टिगत छात्र हित को देखते हुए कक्षा-01 से 08 तक के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन 24 अप्रैल 2024 से अग्रिम आदेश तक प्रातः 7:30 बजे से मध्यान्ह 12:30 बजे तक निर्धारित कर दिया गया है। यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में किया है।